स्थानीय हनुमान मंदिर एवं श्री राम मंदिर में भी दुर्गा पूजा को लेकर
श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी हुई है। दोनों मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है, जिनके दर्शन हेतु महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। श्रद्धालु पहुंचकर मां की पूजा अर्चना कर दर्शन कर रहे हैं ।दुर्गा पूजा को लेकर दोनों मंदिरों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया है ।रात्रि में आकर्षक रोशनी व सजावट का प्रबंध किया गया है। दोनों मंदिरों की सजावट रात्रि में दूधिया प्रकाश में भव्य व आकर्षक दिख रही थी।इनके अलावा अन्य देवी मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी भी है। विजयादशमी के अवसर पर हनुमान मंदिर समिति द्वारा आठ अक्टूबर को महा भंडारा का आयोजन किया गया है ।मंदिर के पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता ने बताया कि नवमी यानी सोमवार को कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया।बताया कि
दशहरा, दीपावली एवं छठ के अवसर पर महा भंडारा आयोजित किया गया है ।