
दाउदनगर के सिंचाई विभाग आइ बी में काराकाट के जदयू सांसद महाबली सिंह ने जनता से मुलाकात कर जन समस्याओं को सुना। स्थानीय लोग उनके पास जन समस्याओं को लेकर पहुंचे ।सांसद ने सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और कहा कि जन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल किया जाएगा।कई स्थानीय लोग दाउदनगर में ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराने हेतु पहल करने की मांग को लेकर सांसद के पास पहुंचे थे ।जन समस्याओं को सुनने के बाद सांसद ने कहा कि संसद सत्र के दौरान वे संसद में रहते हैं और सत्र समाप्ति के बाद वे आम जनता के बीच रहकर जन समस्याओं को सुनकर जन समस्याओं के समाधान का सकारात्मक प्रयास करते हैं। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में जाकर वे आम जनता से मुलाकात कर रहे हैं और जो भी जनसमस्याएं उनके समक्ष आ रही हैं ,उनके समाधान का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, जदयू नेता रामानंद चंद्रवंशी, योगेंद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।
