शहर के मेन रोड मौलाबाग में नवयुवक संघ के पूजा पंडाल के पास सड़क पर ही गिरे हुए पेड़ की डाली होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आवागमन करने में दिक्कत आ रहा है। बताया जाता है कि 27 सितंबर की रात्रि में मूसलाधार वर्षा के दौरान यहां पर दो पुराने पेड़ गिर गए थे।जिनकी डालियां तो काट दी गई, लेकिन सड़क से हटाया नहीं गया है। सड़क का एक हिस्सा पर पेड़ की डालियां गिरी हुई हैं ।इस स्थान पर कई वर्षों से नवयुवक संघ द्वारा टाउन हॉल परिसर में पूजा पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। पूजा पंडाल के आसपास काफी बड़ा मेला भी लगता है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पेड़ की डाली सड़क पर ही गिरे होने से श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पेड़ गिरने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए डालियां तो काट कर हटा दी गई थी, लेकिन कटी हुई डालियों को हटाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गई।