
पिछले दिनों हुई मूसलाधार वर्षा के दौरान हुए जलजमाव से अभी भी कई जगह मुक्ति नही नही मिला है। शहर के कई स्थानों पर जलजमाव व्याप्त दिख रहा है।हालांकि शुक्रवार व शनिवार को भी दोपहर में बारिश हुई है।जलजमाव अभी भी कई जगह बरकरार है।इसी तरह का नजारा मौलाबाग मेन रोड के पास बंद हो चुके हस्तशिल्प कार्यालय के बगल में देखा जा सकता है, जहां से सटा एक मुहल्ला भी बसा हुआ है।यहीं पर कई शैक्षणिक संस्थानें भी स्थित हैं इस इलाके में एक खाली पड़े भूखंड में भीषण जल जमाव व्याप्त है, जिससे दुर्गंध उत्पन्न होना शुरू हो गया है इस दुर्गंध के कारण आसपास के निवासियों एवं दुकानदारों को तो परेशानी हो रही है, साथ ही आवागमन करने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है ।उसी स्थान के नजदीक शैक्षणिक संस्थान का संचालन करने वाले संचालकों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा न तो डीडीटी का छिड़काव कराया गया है और न ही जल निकासी की का प्रबंध किया गया है।इधर उत्पन्न हो रहे दुर्गंध से लोग काफी परेशान हैं। दुर्गा पूजा को लेकर नगर परिषद द्वारा शहर की व्यापक स्तर पर साफ -सफाई कराई जा रही है, लेकिन मेन रोड मौलाबाग पर में उत्पन्न इस समस्या की ओर अभी तक किसी का ध्यान नहीं दिख रहा है।