चोरी की बाइक के साथ दो किशोर हुए गिरफ्तार, भेजा जा रहा बाल सुधार गृह ।

दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शिशुपाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ दो किशोरों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनों किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।जिसके लिए किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार किशोरों में एक 16 वर्षीय किशोर ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव का तथा एक 17 वर्षीय किशोर मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव( वर्तमान पता औरंगाबाद) का निवासी है।थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वारा भखरुआं मोड़ पर बाइक जांच किया जा रहा था ।उसी दौरान दो किशोर पुलिस को देखकर पचरुखिया रोड गया में भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस को पूछताछ में इन किशोरों द्वारा बाइक के बारे में बताया गया कि यह गाड़ी चोरी की है और इसका कोई कागजात इनके पास नहीं है। इन दोनों को मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक युवक ने बाइक दिया है, जो चोरी की गाड़ी खरीदता है और बेचकर ठीकाना लगाता है।इस बाइक से वे लोग घूमने आए थे और जांच के दौरान पकड़े गए।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों किशोरों के पास नीला रंग का अपाची बाइक नंबर बीआर 26 बी 7717 बरामद किया गया है।नाबालिग होने के कारण दोनों किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.