दाउदनगर थाना के एएसआई चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिराहीबाग मुहल्ला में गुलाम सेठ चौक जाने वाले रास्ते में 163 बोतल शराब बरामद करते हुए एक बाइक को जब्त किया है । थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरा से 163 बोतल 180 एम एल का क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया है, जिसकी मात्रा 29.34 लीटर है। साथ ही धंधेबाजों की काला एवं लाल रंग की डिस्कवर बाइक भी जब्त किया गया है।धंधेबाज पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। इस संबंध में अज्ञात धंधेबाजों के खिलाफ एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज की गई है।