अपराधियों द्वारा एक पेट्रोल पंप कर्मी का मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट का मामला प्रकाश में आया है।घटना दाउदनगर गोह गया रोड पर नवरतन चौक से करीब 500 मीटर की दूरी पर की है।अपराधियों की संख्या चार बताई गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, भखरुआं पटना रोड स्थित कुमार ब्रदर्स पेट्रोल पंप के कर्मी हसपुरा थाना के महुआड़ निवासी विमलेश कुमार अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर बीआर 26 क्यू 2329 से वापस अपने घर जा रहे थे।गुरुवार को रात्रि करीब 10 बजे जैसे ही नवरतन चक से करीब 500 मीटर की दूरी पर पहुंचे तो पीछे से काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने पीछे से धक्का मार कर गिरा दिया। गिरे अवस्था में से ही दो अपराधी अपाची बाइक से उतरे और हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया और अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद पचरुखिया की ओर भाग गए। अपराधियों को कुछ दूर जाने के बाद पीड़ीत ने खड़ा होकर भागते हुए शोर मचाया, लेकिन सुनसान स्थान होने के कारण कोई व्यक्ति वहां नहीं पहुंचा। उसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पैदल दाउदनगर पहुंचकर घटना की सूचना अपने मालिक को दी और उसके बाद दाउदनगर थाना आकर प्राथमिकी दर्ज करायी गई।पीड़ित व्यक्ति ने प्राथमिकी में कहा है कि सभी अपराधी करीब 20 से 25 आयु वर्ग के थे और बोल चाल स्थानीय बोल रहे थे। अपराधियों का आधा चेहरा ढका हुआ था। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।