सावन की अंतिम सोमवारी पर शहर के सभी शिवालय बम-बम भोले की जयघोष से गूंजता रहा। शिवालयों में स्थापित शिव लिंग पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जलाभिषेक को लेकर सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। पूरे दिन लगी रही। श्रद्धालुओं में महिलाओं एवं युवतियों की संख्या अधिक रही। हर-हर महादेव के नारों से शहर का माहौल भक्ति के रंग से डूबा रहा।पुराना शहर स्थित जोड़ा मंदिर ,बुढ़वा महादेव मंदिर ,दाउदनगर बारुण रोड स्थित बाबा जिंदानाथ मंदिर,सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर ,माली टोला वार्ड संख्या पांच स्थित शिव मंदिर, चावल बाजार स्थित शिव मंदिर, मौलाबाग स्थित शिव मंदिर समेत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों में सोमवार की आखरी सोमवारी की पूजा के लिए महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। देर शाम तक महिला श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया।