कुचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन में दाउदनगर डॉट इन द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित की गई।जिसमें कला प्रभा संगम टीम को सम्मानित किया गया।समारोह की अध्यक्षता निदेशक नीरज गुप्ता ने किया ।समारोह में शिमला में आयोजित धरोहर 2019 ऑल इंडिया प्ले डांस एंड म्यूजिक कंपटीशन में सफलता हासिल करने वाले गोविंदा राज और उनकी कला प्रभा संगम की टीम को सम्मानित किया गया। कहा गया कि उनकी टीम ने उक्त प्रतियोगिता में सात प्रस्तुतियां दीं, जिसमें से छह में सफलता हासिल मिली है। इनके साथ कला प्रभा संगम के निर्देशक विजय चौबे को भी सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह का संचालन संतोष अमन ने किया। वरिष्ठ कलाकार डाँ दीनू प्रसाद ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह शहर व जिले का नाम रोशन करें। नीरज गुप्ता ने कहा कि यह टीम नए कलाकारों को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है।लगातार यह संस्था अपने सफलता का झंडा बुलंद कर रहा है।सभा को विजय चौबे, गुलाम रहबर ,शाहिद कय्यूम,राशिद इमाम आदि ने भी सबोधित किया।सभी ने बधाई देते हुए आगे बढ़ने की शुभकामना दी। कला प्रभा संगम के सचिव गोविंदा राज,चंदन कुमार,मनोज मुस्कान आदि ने सम्मान पाने के बाद सभी का आभार जताया ।गोविंदा ने अपना अनुभव शेयर किया।