गुलाम रहबर की रिपोर्ट:-
सिंगर सितारों की खोज2019 के फाइनल राउंड के लिए चयनित हुए मोंटी केशरी। दिल्ली में एकता मिशन जिसके चैयरमैन संजय मालिक जी के द्वारा सिंगर सितारों की खोज2019 के कॉम्पटीशन में सेकंड राउंड को पार करते हुए अंतिम फाइनल राउंड के लिए सेलेक्ट हुए दाउदनगर जिला औरंगाबाद के मोंटी केशरी सेकंड राउंड के लिए 150 प्रतिभागी शामिल हुए ,जिसमे सिर्फ 18 लोगो का सेलेक्शन हुआ,150 प्रतिभागियों को पीछा करते हुए ये सिलेक्शन सूची में अपना स्थान बनाया। ये अपने शहर ही नही पूरे जिले का नाम रौशन किया है। फाइनल राउंड के लिए सुपर स्टार मनोज तिवारी जी सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों को दो दिनों के लिए रिहल्सल भी कराएंगे। नव ज्योति शिक्षा निकेतन और दाउदनगर डॉट इन की उचित मार्गदर्शन ने दूसरी बार रंग लाया,फाइनल राउंड 7 अगस्त को दिल्ली के एक बड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमे सुपर स्टार मनोज तिवारी जी के अलावा फिल्मी दुनिया मुम्बई के कई दिग्गज शामिल रहेंगे।जिसमें साथ में दिल्ली गए हैं प्रबुद्ध भारती के मास्टर भोलू,प्रिंस कुमार एवं चुन्नू केशरी । ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले हाजीपुर में आयोजित सिंगिंग स्टार ऑफ बिहार 2019 का भी खिताब अपने नाम किया था। नव ज्योति शिक्षा निकेतन के डाइरेक्टर नीरज गुप्ता उर्फ महेश टण्डन ने बताया कि ये बहुत मेहनती लड़का है ये एक दिन बहुत बड़ा सिंगर बन कर अपने शहर ही नही पूरे राज्य का नाम रौशन करेगा दाउदनगर डॉट इन परिवार एवं नव ज्योति शिक्षा निकेतन इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
मोंटी केशरी दाउदनगर शहर के चावल बाजार निवासी चुन्नू केशरी के पुत्र है ,मोंटी प्रबुद्ध भारती का सदस्य है।मोंटी को दाउदनगर डॉट इन की खोज दाउदनगर की आवाज़ से शहर में मशहूर है।दिल्ली में सिंगर सितारों की खोज प्रतियोगिता एकता मिशन के चेयरमैन संजय मलिक के नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है।इस मुकाबले के लिए चुने जाने पर संस्था के सदस्य मास्टर भोलू ,संजय तेजस्वी ,धनंजय कुमार प्रिंस,अमन ,विकास कुमार ,संकेत जॉन ने बधाई दिया।