दाउदनगर थाना क्षेत्र के नीमा गांव में बारिश के बीच हुई वज्रपात में एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय युवक सुधीर राजवंशी खेत में जाकर कृषि कार्य कर रहा था। उसी दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी और ठनका गिरने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने युवक का शव को उठाकर दाउदनगर थाना लाया, जहां से शव को पोस्टमार्टम में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही थी।युवक की मौत से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है और ग्रामवासी मर्माहत हैं।ग्रामीणों ने बताया कि युवक अत्यंत ही गरीब था और किसी प्रकार मेहनत मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का जीवन यापन करता था ।उसके घर में उसकी पत्नी रीता देवी के अलावे दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इस प्राकृतिक आपदा से इस घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।मृतक की पत्नी का रोते-रोते बुरा हाल था।रोते रोते बेहोश हो जा रही थी जब भी होश आता वह अपने पति को खोजने लग जा रही थी।