

दाउदनगर नगर परिषद भले ही स्वच्छता का अलख
जगा रहा हो पर आज भी गंदगी का अंबार नगर परिषद के परिसर में चारों तरफ दिखता है। जिस परिषद की जिम्मेदारी पूरे शहर को स्वच्छ रखने की है वह स्वयं सफाई से दूर है। नगर परिषद के परिसर में गंदगी, मूत्रालय का दुर्गन्ध व आसपास गंदगी संक्रमण को सीधा आमंत्रित कर रही है।यंहा तक कि बारिश से हुई जलजमाव से जहां शहर की सूरत बिगाड़ दी है वही नगर परिषद परिसर में भी जलजमाव से भरा पड़ा है। गौरतलब है कि इस पर न विभागीय अधिकारियों की नजर जाती है और नहीं निर्वाचित नगर पार्षदों की। आलम यह है कि शहर के साथ साथ यह परिसर में भी जलजमाव है।परिसर में रखा उपयोगी साम्रगी भी पानी से खराब हो रहा है।
शहर के जिस क्षेत्र में जाएं आपको जलजमाव से सामना करना होगा।नगर परिषद द्वारा पूर्व के वर्षों में सही तरीके से जलनिकासी की व्यवस्था नही कर पाने से लोगो को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।