हर्ष व उल्लास के साथ बुधवार को शांति व सौहार्द के बीच ईद का पर्व संपन्न हुआ।ईद की नमाज पढ़ने के लिए शहर समेत दूर दराज के मुस्लिम भाई नजदीकी मस्जिदों में बेहतर साफ-सफाई का प्रबंध किए थे। पुराना शहर स्थित ईदगाह में मुख्य रूप से ईद की नमाज अदा की गई। इसके साथ ही विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित की गई थी। नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।
शहर के सभी मस्जिदों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में भी लोगों ने ईद की नमाज अदा की और इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी दिन भर बधाईयों का सिलसिला चलता रहा ।दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।कई लोगो ने घूम-घूमकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी।
ईद को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था।