
शहर के जोड़ा मंदिर ,किला रोड जाने वाले रास्ते में नाला का पटिया टूट गया है जिसे अभी तक ठीक नही हुआ है कई वाहन उसमें फंस जा रहे हैं।यह हाल कई दिनों से है लेकिन इसकी मरम्मति की दिशा में नगर परिषद द्वारा कोई कार्रवाई की जाती नहीं दिख रही है।यह इलाका नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ एवं नौ में आता है।कुछ महीना पूर्व यहां पर नाला की जर्जर स्थिति को देखते हुए नगर परिषद द्वारा नया नाला का निर्माण कराया गया था तथा नाला को सफाई कराने में सुविधा के उद्देश्य से बीचोबीच एक गड्ढा छोड़ दिया गया था और पक्का पटिया बना कर ढक दिया गया था।यह पटिया करीब एक पखवारे से भी अधिक समय से टूटा हुआ है। दो-तीन दिन पहले एक पिक अप वाहन भी इस नाला के गड्ढे में फंस गया था, जो काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। वहीं ,शनिवार की सुबह एक यात्री बस भी इस गड्ढे में फंसा दिखा गया ,जो काफी मशक्कत के बाद निकाला गया ।वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार का कहना है कि ध्यान आकृष्ट कराया जाने के बावजूद नगर परिषद द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।