
ओबरा प्रखंड के परिहारा गांव के अगलगी पीड़ित अखिलेश यादव को युवा राजद नेताओं द्वारा राहत सामग्री प्रदान की गई। बताया गया कि गरीब किसान अखिलेश यादव के घर में आग लग जाने से गौशाला जलकर राख हो गया है। जानवर भी जलकर जख्मी हो गए हैं। अगलगी की इस भीषण घटना में इनका पूरा घर जलकर राख हो गया है ,जिसकी जानकारी मिलने के बाद युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण यादव के नेतृत्व में एक टीम ने इनके घर जाकर सहित व्यक्तिगत रूप से सहयोग के रूप में बर्तन, त्रिपाल ,तेल, आटा, सब्जी ,नमक आदि प्रदान किया।युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बसंत बादल ने कहा कि वे लोग यह कार्य हमेशा करते आ रहे हैं।जब भी इस तरह की घटनाओं की जानकारी मिलती है तो पीड़ित परिवार के पास जाकर उन्हें हर संभव सहयोग करने का प्रयास करते हैं।इस मौके पर संतोष कुमार,रविंद्र कुमार ,सुमित कुमार, संजीत यादव ,सचिन यादव ,प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे।