पिन्टू आर्य की रिपोर्ट:
मनरेगा मजदूर विकास संगठन के सदस्यों द्वारा संगठन के प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार के घर जाकर उन्हें सहायता प्रदान की गई। संगठन के जिला प्रभारी अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने उनके घर जाकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया ।बताया गया कि संगठन के प्रखंड समन्वयक राकेश कुमार की मां का देहांत हो गया था और यह परिवार दुख की घड़ी से गुजर रहा है। यह परिवार अत्यंत ही निर्धन परिवार है।ऐसी स्थिति में संगठन के सदस्यों ने सहयोग करने का निर्णय लिया ,जिसके बाद आर्थिक सहयोग के साथ साथ आवश्यक सामग्री प्रदान की गई ।इस मौके पर संगठन के प्रखंड प्रभारी सुनील कुमार, हरेंद्र कुमार, अशोक कुमार ,दुर्गेश कुमार, अमरनाथ कुमार, डॉ. अजीत कुमार ,शंभू कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।