
दाउदनगर में रामनवमी का जुलूस 15 अप्रैल को निकाला जाएगा।डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।उक्त आशय का निर्णय रामनवमी पर्व को लेकर गुरुवार को दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में ली गई।बैठक की अध्यक्षता एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ने की।श्री राम चरित मानस यज्ञ समिति द्वारा श्री राम दरबार की शोभा यात्रा एवं मिलाप पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन का शोभायात्रा निकाला जाएगा।रामनवमी जुलूस के लिए निर्धारित रूट पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित है।निर्धारित डेसीबल में ही लाउडस्पीकर को बजाना है।जुलूस के दौरान किसी भी पार्टी का झंडा नहीं रहेगा और न ही किसी के किसी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी की होगी।जुलूस रूट का भौतिक सत्यापन थाना अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।इस बैठक में चैती छठ पर भी चर्चा की गई कहा गया कि 11 अप्रैल को चैती छठ है।मुख्य रूप से सूर्य मंदिर तालाब पर छठ व्रतियों की काफी भीड़ रहती है इसकी तैयारियों पर भी चर्चा की गई।