दाउदनगर अनुमंडल में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक 1990 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जिनमें से 280 लोगों द्वारा बंध पत्र दाखिल कर दिया गया है ।अनुमंडल कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोह थाना क्षेत्र के 168, हसपुरा थाना क्षेत्र के 453, देवकुंड थाना क्षेत्र के 98, उपहारा थाना क्षेत्र के 189,बंदेया थाना क्षेत्र के 158,फेसर थाना क्षेत्र के 68, ओबरा थाना क्षेत्र के 301,दाउदनगर थाना क्षेत्र के 467 एवं खुदवां थाना क्षेत्र के 88 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।