अभी कुछ दिन और शहर की बिजली आपूर्ति प्रभावित रह सकती है।क्योंकि 11 हजार वोल्ट के पुराने बिजली तारों का बदलने का कार्य जोरो शोरो से चल रहा है।
मंगलवार को दाउदनगर शहर में दिन में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी और अगर आवश्यकता पड़ी तो बुधवार को भी दिन में बिजली आपूर्ति ठप हो सकती है ।कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि मौला बाग रोड में 11 हजार वोल्ट के पुराने बिजली तारों को बदला जा रहा है ,जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। मंगलवार को भी पुराने बिजली तार को बदलकर नए बिजली तार लगाए जाएंगे, जिसके कारण पूर्वाहन 10 बजे से लेकर अपराहन तीन बजे तक टाउन फीडर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी ।उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा है कि उपभोक्ता इससे पहले ही अपने सारे आवश्यक संबंधित कार्य कर लें।