
बिजली आपूर्ति कई दिनों से रह रह कर बाधित हो जा रहा है।जिससे शहर के उपभोक्ता पूरी तरह परेशान हैं। शनिवार की रात करीब साढ़े तीन घंटा तक शहर से बिजली गुल रही,जिससे भीषण गर्मी में आम लोग बेचैन व परेशान रहे ।बहुत देर के बाद पता चलता है कि ओबरा से औरंगाबाद के बीच 33 हजार वोल्ट के तार में किसी तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति ठप थी और तकनीकी खराबी दूर करने के बाद रात्रि करीब 10:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।वहीं, दिन के समय तो प्रायः प्रतिदिन दाउदनगर शहर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है ।इसके पीछे कारण यह बताया जाता है कि तारों के बदल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, लेकिन दूसरी ओर लोगों का कहना है कि एक निर्धारित समयावधि में पूर्व सूचना देकर बिजली आपूर्ति ठप किया जाना चाहिए ।स्थानीय उपभोक्ता एवं समाजसेवी पप्पू गुप्ता ने कहा कि पूर्व सूचना देने से उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति पूर्व में कर लेते हैं, इसलिए बिजली आपूर्ति ठप करने से पूर्व बिजली विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि वे उपभोक्ताओं को सूचित कर दें।