
शहर के वार्ड संख्या दो स्थित बालूगंज मुहल्ले में आगलगी की घटना में मनोज चौधरी का घर जल कर राख हो गया।आगलगी की इस घटना में हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ,मनोज चौधरी सपरिवार सोन घाट पर मकान बनाकर रहता था तथा उसी में किराना दुकान भी चलाता था।एचसीसी कर्मी तथा सोन घाट पर बालू उठाव करने वाले चालक एवं कर्मी उसके दुकान पर नाश्ता करते थे एवं सामान खरीदते थे।इसी से उसका जीवन यापन चलता था। वह सपरिवार वहां रहता था। जानकारी के अनुसार छप्पर के ऊपर रखे गए सोलर प्लेट में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ।शोर मचाए जाने पर स्थानीय लोगों ने घर में सो रहे दो बच्चों को बाहर निकाला, जिससे बच्चों की जान बच सकी ।