बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने जमा करने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।बिजली विभाग द्वारा यह अभियान जोरो पर है।इसी क्रम में गुरुवार को भी दाउदनगर शहर में अभियान चलाकर छह बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया ।यह अभियान कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। उन्होंने बताया कि मार्च महीने में अब तक करीब 150 बिजली उपभोक्ताओं का बकायेदार उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा चुका है।दो हजार से अधिक बकाया बिजली बिल रखने वाले बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अपना बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा कर दें।