दाउदनगर न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई। जिसमें टेलीफोन के 52 तथा अपराधिक 23 ,एसडीओ कोर्ट के 106 वादों का निष्पादन किया गया।बेंच संख्या 10 के पीठासीन पदाधिकारी प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एस पांडेय द्वारा टेलीफोन अदालत का निष्पादन किया गया, जिसमें कुल 52 मामले निपटाए गए और एक लाख 22 हजार 650 रुपये वसूले गए। बेंच संख्या नौ में पीठासीन पदाधिकारी एसडीजीएम संतोष कुमार बनाया गया था, जिसमें 23 अपराधिक मामलों एवं एसडीओ कोर्ट के 106 मामलों का निष्पादन किया गया।जानकारी के अनुसार,107 69, 144 के 12 तथा 147 के दो मामले निष्पादित किए गए ।इस अवसर पर अधिवक्ता सदस्य हरेंद्र कुमार, प्रधान सहायक जागेश्वर प्रसाद, उर्मिला कुमारी एवं कृष्णा राम के साथ-साथ दाउदनगर बीएसएनएल के कर्मचारी गण उपस्थित थे।