
:प्रखंड के बाबू अमौना गांव में एक गुमटी में आग लगने से सारा समान जलकर राख हो गया।यह गुमटी गुड्डू ठाकुर की थी।पीड़ीत का कहना है कि अगलगी की यह घटना अचानक घटी।घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।इसकी सूचना सीओ को दे दी गई है ,जिनके द्वारा कहा गया है कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच कराई जाएगी।पीड़ीत का कहना है कि उसके परिवार के जीवीकोपार्जन का यही एक साधन था।