अनुमंडल कार्यालय के समक्ष बिहटा-अरवल औरंगाबाद रेलवे लाइन संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना एवं शहर में प्रतिवाद मार्च भी निकाला गया धरना को संबोधित करते हुए।वक्ताओं ने औरंगाबाद रेलवे लाइन परियोजना को जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि रेलवे लाइन परियोजना के लिए केंद्रीय बजट में मात्र 25 करोड़ दिया गया।प्राक्लित राशि 2800 करोड़ रुपए नहीं दी गई। इस परियोजना के लिए 25 करोड़ रुपयख ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित होगा। वक्ताओं ने कहा कि बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण के लिए समिति द्वारा पूर्व में महा पदयात्रा, रेल रोको आंदोलन,बिहटा में रेलवे लाइन जाम,दानापुर मंडल के समक्ष धरना, हाजीपुर में घेराव,दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना आदि आंदोलन किए जाने के उपरांत इस परियोजना के लिए 25 करोड़ मिले हैं। वक्ताओं ने कहा कि संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन को तेज किया जा रहा है और उसी कड़ी में यह धरना प्रदर्शन आयोजित है।संघर्ष समिति के संयोजक मंडल सदस्य अजय कुमार ने धरना की अध्यक्षता की एवं सत्येंद्र कुशवाहा ने संचालन किया। अरवल जिला संयोजक मंडल सदस्य मनोज कुमार यादव ,पूर्व जिला पार्षद दिनेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह यादव ,आर पी सिंह, संजय कुमार सिंहा, भास्कर तिवारी, मो.खुबैब आलम, शशि भूषण सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने धरना को संबोधित किया। संयोजक मंडल सदस्य अजय कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि की छुट्टी होने के कारण सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन नहीं सौंपा जा सका है।मंगलवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा जाएगा।