नवनिर्मित पुल को जनसाधारण की सुविधा को देखते हुए चालू किया जा रहा है । उक्त बात जिला पदाधिकारी राहुल रंजन महिवाल द्वारा कहते ही दाउदनगर नासरीगंज के बीच नवनिर्मित सोन पुल का परिचालन का औपचारिक घोषणा हो गया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नवनिर्मित सोन पुल का उद्घाटन शनिवार को किया जाना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों के शहीद हो जाने के बाद उन्होंने अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया।दाउदनगर नासरीगंज के बीच नवनिर्मित सोन पुल का उद्घाटन कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्थगित किए जाने के उपरांत औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी ने शनिवार की दोपहर करीब दो बजे के बाद इसके चालू होने की घोषणा की। डीएम ने मंच पर पहुंचकर पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को पढ़ा।प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि 16 फरवरी 2019 को दाउदनगर से नासरीगंज के बीच सोन नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा होने का कार्यक्रम निर्धारित था। जम्मू कश्मीर राज्य के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकी हमले में देश के 40 वीर शहीदों ने कुर्बानी दी है ,उनमें बिहार राज्य के दो वीर सपूतों का पार्थिव शरीर पटना लाया जा रहा है ।इस घटना से संपूर्ण राष्ट्र शोकाकुल है।अपार दुख की इस घड़ी में संपूर्ण बिहारवासी शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं।इन वीर शहीदों के सम्मान में पुल का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया गया है।नवनिर्मित पुल को जनसाधारण की सुविधा को देखते हुए चालू किया जा रहा है ।इस मौके पर औरंगाबाद एसपी डॉ सत्यप्रकाश, कुर्था के विधायक सत्यदेव कुशवाहा, काराकाट के पूर्व सांसद महाबली सिंह, एसडीओ अनीस अख्तर, एसडीओ एसडीपीओ राजकुमार तिवारी ,पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता श्रीकांत शर्मा ,एचसीसी के प्रशासनिक प्रबंधक आशुतोष कुमार पांडेय आदि मंच पर उपस्थित रहे।इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, जदयू नेता चंद्रेश पटेल,योगेंद्र वर्मा आदि भी उपस्थित थे।