भखरुआं मोड़ के पास पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में एक ऑटो पर रखे बैग से तीन लीटर 260 एम एल शराब बरामद किया है।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी।उसी दौरान ऑटो पर बैग छोड़कर एक व्यक्ति भाग निकला।जब ऑटो पर रखे बैग की जांच की गयी तो 375 एम एल का आठ बोतल और दो बोतल 180 एम एल का यानी तीन लीटर 260 एम एल शराब बरामद किया गया।