प्रखंड कार्यालय परिसर मैदान में शनिवार की शाम हास्य व व्यंग्य की महफिल सजने वाली है। जिसमें देश के नामचीन कवि व शायर शिरकत करेंगे।प्रेम रस से लेकर श्रृंगार रस, व्यंग्य और हास्य रस की बौछार होगी।
देश के मशहूर कवियों एवं शायरों की महफिल 16 फरवरी की रात्रि में जमेगी, जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह कार्यक्रम अनुमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस महफ़िल में दाउदनगर की मिट्टी में पले बढ़े एवं वर्तमान में वाराणसी में रह रहे डॉ. बख्तियार नवाज, नाशाद औरंगाबादी भी शामिल हो रहे हैं।
अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।शुक्रवार को मंच का निर्माण कराया जा रहा था। बताया गया कि देर रात तक मंच निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।इस कवि सम्मेलन सह मुशायरा में देश के कई जाने-माने कवि एवं शायर पहुंच रहे हैं।एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि दिल्ली के शायर हसन काजमी, मध्य प्रदेश के जबलपुर की कवयित्री अर्चना अर्चन, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के कवि डॉ हरि नारायण हरीश, कानपुर के शायर आलम सुल्तानपुरी, गाजीपुर की संज्ञा तिवारी ,आजमगढ़ के शायर हाफिज अहमद आज़मी, इलाहाबाद (प्रयागराज)के हास्य कवि राधेश्याम भारती,डॉ. बख्तियार नवाज,तथा औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी आफताब राणा कवि सम्मेलन मुशायरा में दाउदनगर पहुंच रहे हैं।मंच का संचालन बिहार के विख्यात कवि शंकर कैमूरी द्वारा किया जाएगा।