जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।जिसका समाधान होता नही दिख रहा है। एक बार फिर से शुक्रवार को भीषण जाम का नज़ारा दिखा।शहर के मुख्य पथ स्थित लखन मोड़ के पास काफी देर तक जाम लगा रहा और काफी संख्या में लोग जाम में फंसे रहे।काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया जा सका।इस प्रकार शहर में एक बार फिर से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल दिखी।दाउदनगर शहर में जाम नियमित समस्या बन गई है। इंटरमीडीयट परीक्षा के दौरान शुक्रवार को स्थिति यह दिखी कि जाम के जंजाल से शहरवासी त्रस्त दिखे।लखन मोड़ पर मध्य विद्यालय संख्या दो में परीक्षा केंद्र है।हुआ यह कि एक ओर पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद इस परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी दोपहर में बाहर निकल रहे थे तो दूसरी पाली के परीक्षार्थी भी पहुंच गये थे।वहीं बाजार एवं अन्य स्थानों पर स्थित परीक्षा केंद्रों से भी परीक्षार्थी आवागमन के दौरान पहुंच गये और लखन मोड़ के पास ट्रैफिक पर बोझ अचानक बढ़ गया और आम लोंगो को असुविधा झेलनी पड़ी।यह जाम एस बी आई की शाखा से लेकर लखन मोड़ तक पहुंच गया था। पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था।हालात यह रहा है परीक्षार्थी जाम की हलकान से परेशान रहे। पहली पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले भी जाम की समस्या बनी रही। स्थिति यह रहा कि परीक्षार्थी रास्ता बदलकर जैसे-तैसे परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।स्कूली वाहन भी इस जाम में फंसे दिखे।