
हसपुरा थाना के जलपुरा मोड़ के पास शुक्रवार अहले सुबह भाजपा नेता मदन यादव की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। वर्तमान में जन वितरण प्रणाली के दुकान संचालन के साथ भाजपा में सक्रिय थे। मदन राजद के प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
मृतक हसपुरा थाना के पहाड़पुर गांव के निवासी थे।हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने हसपुरा बाजार बंद करा दिया है । घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि मदन यादव प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार अहले सुबहघर से टहलने निकले थे कि जलपुरा मोड़ के पास रहे अपराधियों ने गोली मार दी । अपराधियों ने भाजपा नेता को दो गोली मारी है । एक गोली पेट व दूसरी कनपटी में लगी है । गोली लगते ही मदन सड़क पर गिर पड़े और वहीं उनकी मौत हो गई ।
ग्रामीण हत्यारों को गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजन को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम के साथ बाजार बंद है।एसडीपीओ राजकुमार तिवारी अपने दल बल के साथ पहुंचे हुए हैं। हसपुरा थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताय कि अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
