आज दिनांक 30 नवम्बर 2016 को युवा परिषद् के संस्थापक प्रभात बांधुळ्य के जन्मदिन पर ओबरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद् के कार्यकर्ताओ ने परिषद् के संस्थापक प्रभात बांधुळ्य के जन्मदिन पर बारुण, ओबरा, औरंगाबाद और कुटुंबा में अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया। ओबरा प्रखण्ड में आकाश कुमार सोनी के नेतृत्व में जन्मदिन मनाकर छात्रो के बिच पाठ्य समाग्री का वितरण किया गया। आकाश ने कहा कि युवा परिषद हमेशा से शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य किया है और हम सभी प्रभात बंधुळ्या की आदर्शो पर चलते हुऐ बेहतर समाज बनाने में हमेशा प्रत्यनशील हैं। मौके पर बबलू, विकास सुजीत तथा अन्य उपस्थित थे।
