आज दिनांक 2 फरवरी 2019 को स्व० डॉ० शमशुल हक़ साहब के निवास पर हक़ हेल्थ केयर के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न हुआ जो विगत 31 जनवरी से शुरू हुआ था। डॉ० विश्वनाथ प्रसाद (फिजिशियन एवं सर्जन), डॉ० सुनील प्रसाद (शिशु रोग विशेषज्ञ) डॉ० मो० शरीफ़ आलम, डॉ० एम० ए० आलम द्वारा नाक, कान, गला, थायराइड एवं हड्डी सम्बंधित कुल 219 मरीजों का ईलाज किया गया।