26 जनवरी 2019 दाउदनगर बारुण रोड वार्ड नंबर 15 में विनय चौधरी और भगवान चौधरी दोनो भाई का घर और गुमटी जलकर राख हो गया।मालूम हो कि घटना की रात भगवान चौधरी के गुमटी जिसमे वे अंडा का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे गुमटी के बगल में खड़ा बिजली पॉल के तार में तेज़ स्पार्क हुआ और उसका लपट नीचे गिरा जिससे उनके घर मे आग लग गई और सारा सामान और गुमटी जलकर राख हो गया।इसकी सूचना मिलते हि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर शाखा के सचिव डॉ प्रकाश चन्द्रा अपने निज निधि से तुरंत चावल, आंटा, तिरपाल, कम्बल, कपडे, बर्तन पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया गया।उन्होंने कहा कि इस वर्ष बहुत ज्यादा अगलगी की घटना घट रही है आग लगने से कैसे बचा जा सकता है उसके लिए सभी को जागरूक करने की अपील की ।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चिन्टू मिश्रा, सुखदेव राम, वार्ड पार्षद नंदकिशोर चौधरी,वार्ड पार्षद बसंत मालाकार,सनोज यादव, विनोद यादव, सुनील यादव,त्रिपुरारी तिवारी,रामप्रवेश चौधरी मौजूद थे।