दाउदनगर औरंगाबाद पथ पर जिनोरिया डीएवी स्कूल के निकट बालू लदा ट्रक पलटने से ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जिसकी पहचान 25 वर्षीय विजय कुमार के रूप में की गई है। मृतक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र स्थित गणेशपुर गांव का निवासी बताया जाता है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक डेहरी से बालू लोड करते हुए पटना की ओर जा रहा था और उसे गोरखपुर जाना था।इसी दौरान देर रात डीएवी स्कूल के पास पहुंचने पर सड़क पर लगे एक ट्रैक्टर के टेलर से चकमा खाकर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया।सड़क किनारे चार्ट में पड़े पानी में ट्रक पलट गया और घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई।दाउदनगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी से ट्रक निकलवा कर मृतक के शव को निकलवाया और अपने कब्जे में लेकर पुलिस दाउदनगर थाना चली आई। वहीं घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी दाउदनगर पहुंच गए थे। मृतक के पिता बाबूराम ने बताया कि तीन भाइयों में वह दूसरे नंबर पर था और ट्रक चलाकर जीवन यापन करता था।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया है। 