बेलवां पंचायत के पथरकट्टी गांव जाकर छात्र राजद एवं राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम ने छात्र राजद के जिला मीडिया प्रभारी सह दाउदनगर ओबरा प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में अगलगी पीड़ीत मुकेश ठाकुर एवं उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।इन नेताओं ने राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा के सौजन्य से सहयोग दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा कि पांच जनवरी को सहायता इनके घर तक पहुंचा दिया जायेगा .सुनील कुमार ने कहा कि डॉ प्रकाश चंद्रा गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।अगलगी की इस घटना की सूचना एवं थाना को भी दे दी गई है और प्रयास किया जायेगख कि सरकारी स्तर पर भी सहयोग उपलब्ध करवाया जाए।बताया गया कि अगलगी की इस घटना में मुकेश ठाकुर के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।इस मौके पर छात्र नेता गुड्डू बादशाह ,सुधीर यादव, मनीष कुमार ,नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे।