नये साल का हुआ स्वागत, लिया पिकनिक का आनन्द


नये साल के जश्न में मंगलवार को शहर पूरी तरह डूबा रहा।
अनुमंडल मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक नव वर्ष आस्था व हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। हैप्पी न्यू ईयर की धूम रही। लोगो ने खुशियां मनाई और मंदिरों में पूजा कर सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना की। रात 12 बजते ही लोगों ने साल 2018को अलविदा कर दिया और वर्ष 2019 का शानदार तरीके से स्वागत किया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में एक-दूसरे को गिफ्ट देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।।
रात 11 बजे से ही लोग नये साल का इंतजार करते रहे। लोगों की निगाहे घड़ी की टिक-टिक करती सुइयों पर थी। ठीक 11.59 बजे शहर में नये साल का जश्न घरों के आंगन तक पहुंच गया।
सोमवार की देर रात जैसे ही घड़ी की सुइयों में रात्री के 12 बजे, उसी दौरान लोगों द्वारा अपने अपने तरीके से नव वर्ष का स्वागत किया गया। किसी ने पटाखे छोड़ कर नव वर्ष का स्वागत किया तो किसी ने एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजकर नव वर्ष का स्वागत किया और नव वर्ष मंगलमय होने का संदेश दिया।

नववर्ष को लेकर सोमवार की सुबह मंदिरों में काफी भीड़ भाड़ बनी रही। महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान मंदिर,काली स्थान घाट स्थित सूर्यमंदिर,मौलाबाग स्थित सूर्यमंदिर समेत अन्य मंदिरों में पहुंच कर पूजा अर्चना किया और नए वर्ष में सुखमय जीवन व्यतीत करने की भगवान से प्रार्थना की। मंदिरों में सुबह से ही दर्शन करने एवं पूजा पाठ करने वालों की भीड़ उमड़ी रही।
पिकनिक का लिया आनंद :
लोगों ने खासकर युवाओं ने पिकनिक स्पॉट पर जाकर पिकनिक का जमकर आनंद लिया। ठंड के बावजूद सोनदी तट के
ऐतिहासिक किला,दाउदनगर नासरीगंज पुल की ओर स्थित जमालपुर घाट , पुराना शहर स्थित काली स्थान घाट, सिपहां पुल समेत अन्य पिकनिक स्पॉट के पास लोगों ने जाकर पिकनिक का आनंद लिया। कहीं कहीं तो पिकनिक का आनंद लेने के लिए लोग सपरिवार पहुंचे हुए थे।सुरक्षा के मद्देनज़र इन जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.