दाउदनगर थाना क्षेत्र के काली स्थान बालू घाट पर बालू घाट कर्मचारियों से अपराधियों ने एक लाख 80 हजार लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने रात्रि में ही लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है ,लेकिन पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।लूट घटना के संबंध में बालू घाट के मुंशी सत्येंद्र कुमार द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि बुधवार की रात चार की संख्या में अपराधियों ने बालू घाट के कार्यालय पर पहुंचकर हथियार के बल पर बालू घाट के छह कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और एवं चालान का एक लाख 80 हजार रुपये और बालू घाट कर्मचारियों का छह मोबाइल लूट लिया।अपराधियों ने भागते समय बालू घाट के कार्यालय की कुंडी भी बाहर से लगा दी।बताया जाता है कि यह बालू घाट ट्रक घाट है,जहां से ट्रक पर बालू लोड होता है।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि करवाई एवं छापेमारी की जा रही है।वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल हरकत में आ गई ।एसडीपीओ राजकुमार तिवारी एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रात्रि में ही लगातार कार्रवाई एवं छापेमारी शुरू कर दी।एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है जल्द इसका उदभेदन कर दिया जाएगा।