शराब के नशे में धुत दो युवाओं को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला भखरुआं मोड़ स्थित दाउदनगर गया रोड की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवा एक बाइक पर सवार थे और नशे में धुत थे।तेज व अनियंत्रित गति से बाइक चला रहे बाइक सवार युवाओं ने एक छात्र को धक्का मार दिया और छात्र घायल हो गया।घायल छात्र का उपचार एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं दुकानदारों ने नशे में धुत दोनों युवाओं को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया ।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवाओं की जांच ब्रेथ एनालाइजर से करने के बाद उनकी चिकित्सीय जांच कराई जा रही है।