
दाउदनगर के भखरुआं चौक पर युवा राजद और छात्र राजद द्वारा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पुतला दहन किया गया।नेताओं ने आरोप लगाते हुये कहा कि सृजन घोटाले में सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के पास करोड़ों रुपए का सोना बरामद हुआ है ।यह पूरा बिहार और भारत की जनता को यह जानकारी है।सुशील मोदी के राजनीतिक संरक्षण में सृजन घोटाले एवं अन्य सरकारी लूट को अंजाम दिया गया सृजन घोटाले शौचालय घोटाले जैसे घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग युवा राजद व छात्र राजद करती है।युवा राजद ने सुशील मोदी से रेखा लीला भी लिखने की मांग की है नेताओं ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है। केंद्र सरकार और बिहार सरकार जनता का विश्वास जीतने में असफल साबित हुई है। जनता 2019 के चुनाव में इनको जवाब देगी।इस मौके पर युवा राजद प्रदेश सचिव अरूण यादव,राजद नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज,छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार,जितेंद्र यादव,राहुल कुमार,अमरेश कुमार,मन्नू यादव,संजीत यादव,प्रिंस तिवारी आदि उपस्थित थे।

