
टीचर ट्रेनिंग कॉलेज डायट तरार के प्रांगण में
अटमोस्ट सर्व फाउंडेशन(यू एस एफ) के तत्वावधान में संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगों के बीच भोजन, वस्त्र आदि का वितरण किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन डीसीएलआर राहुल कुमार एवं अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया।बताया गया कि 10 लावारिस मानसिक दिव्यांगों को ले जाकर उन्हें पौष्टिक भोजन कराया गया एवं उन्हें नये वस्त्र प्रदान किये गये।उनकी बाल कटिंग भी कराई गई ।प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम भी कार्यक्रम में पहुंचे और उनके द्वारा दो दिव्यांगों को बैसाखी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन कार्यालय द्वारा छूटे हुये दिव्यांग मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं नाम संशोधन के लिये कैंप भी लगाया गया।संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि करीब दो दर्जन दिव्यांगों को नया नाम जोड़ने के लिये आवेदन प्रदान किया गया है और वह आवेदन प्रपत्र को भरकर संस्था के माध्यम से जमा कराएंगे।नया नाम जोड़ने के लिए एवं नाम शुद्धिकरण का आवेदन लिया गया और नाम जुड़वाने की जानकारी दिव्यांगों को दी गई।।
