
पटना में रविवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर असोसिएसन की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बिहार के चार हजार शिक्षकों को सम्मानित किया गया।सम्मानित एवं उपस्थित होने वालों में दाउदनगर से दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष देवदत्त पाठक,सचिव एवं महावर मुखिया अशोक वर्मा,पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार, नव ज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक,नीरज गुप्ता,मेघनाथ पांडेय,जितेंद्र,कुमार,महेंद्र प्रसाद,जगदीश सिंह,अखिलेश सिंह,रामकिशुन पांडे,सुमन सौरभ उपाध्याय आदि शामिल रहे।पटना से लौटने के बाद नीरज गुप्ता ने बताया कि बिहार के शिक्षा मंत्री माननीय श्री कृष्ण नंदन वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे और उनके द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार के निर्माण में निजी विद्यालयों का बड़ा ही योगदान है।एसोसिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद स्माइल अहमद ने कहा कि अनुशाशन को बनाए रख कर बेहतर शैक्षणिक माहौल उत्पन्न करें।सभी निजी विद्यालय सरकारी विद्यालय की तुलना में सरकार के सहयोग के बिना अच्छे कार्य कर रहे हैं।