

प्रखंड के सिंदुआर पंचायत को ओडीएफ बनाने हेतु सोमवार की सुबह
प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम एवं मुखिया पिंटू शर्मा ने इस पंचायत के सिंदुआर गांव स्थित वार्ड संख्या एक के प्रसादी बिगहा एवं झौरी बिगहा टोला में फॉलो अप अभियान चलाया ।इससे पहले वीडिओ ने शौचालय के लिए स्वयं गड्डा खोद कार्यक्रम का उर्द्घाटन किया,जिससे ग्रामीण काफी प्रभावित दिखे।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुये उन्हें शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक किया। बीडीओ ने कहा कि खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती है।खुले में शौच करना बीमारियों को आमंत्रण देना है ।बीमारियों से बचाव के लिये यह जरूरी है कि सभी घरों में शौचालय का निर्माण हो और ग्रामीण उसका उपयोग करें।घर में शौचालय होने से घर का सम्मान बढ़ता है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुये कहा कि अपने- अपने शौचालयविहीन भी घरों में शौचालय का निर्माण करायें और जिनके घरों में शौचालय नहीं है वैसे लोगों को भी शौचालय, निर्माण के लिये प्रेरित करें।बीडीओ के साथ सिंदुआर पंचायत के मुखिया पिंटू शर्मा ने भी फॉलो अप अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों से शौचालय विहीन घरों में शौचालय का निर्माण कराने की अपील करते हुये कहा कि इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का उन्होंने संकल्प लिया है।आदर्श पंचायत बनाने के लिए यह जरूरी है कि पंचायत खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त हो ।मुखिया ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि इसी महीने में इस पंचायत को ओडीएफ बना दें तथा पंचायत ओडीएफ घोषित हो जाए।इसमें सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों तथा पदाधिकारियों का सहयोग मिल रहा है।

