दाउदनगर थाना क्षेत्र के सिपहां नहर पुल के पास मारपीट की घटना में दो युवक घायल हो गए।घायल होने वालों में सिपहां निवासी विकास कुमार और दीपक कुमार शामिल हैं, जिनका उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया । घटना के संबंध में विकास कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही रंजीत यादव, जनेश्वर यादव, अवधेश यादव के अलावे चार-पांच अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है।दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि वे दोनों सिपहां पुल के पास नहर से निकलने वाले नाला में मछली मारने के लिए जाल लगाये हुये थे, उसी दौरान आरोपितों ने पहुंचकर गाली-गलौज करते हुये मारपीट की घटना को अंजाम दिया ।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।