
जिउतिया महोत्सव होगा या नही अभी भी संशय बरकरार है।
नगर परिषद कार्यालय सभाकक्ष में मुख्य पार्षद सोनी देवी की अध्यक्षता में दाउदनगर जिउतिया महोत्सव मनाये जाने को लेकर एक अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 19 वार्ड पार्षद शामिल हुए।मुख्य पार्षद ने बताया कि जीउतिया लोकोत्सव के आयोजन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और इसकी संचिका नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पास भेजने का निर्णय लिया गया है।यदि नियम सम्मत होगा दो कार्यपालक पदाधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे। इस अनौपचारिक बैठक में शहर में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों पर भी चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि उन्हें दुरुस्त किये जाने के बारे में नगर विकास एवं आवास विभाग से मार्गदर्शन मांगा जायेगा ।बताया गया कि सभी वार्ड पार्षद इस पक्ष में हैं कि जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन हो, लेकिन नियम सम्मत कार्रवाई के लिए संचिका नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पास भेजी जा रही है ,जो अभी अवकाश में हैं।इस अनौपचारिक बैठक में पूर्व मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ,वार्ड पार्षद नंद किशोर चौधरी ,दिनेश प्रसाद, बसंत कुमार ,सतीश कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राजू राम, सीमा देवी, रीना उर्फ रीमा देवी, दीपा कुमारी ,इंदु देवी ,जागेश्वरी देवी, ममता देवी ,कांति देवी, सुशीला देवी ,ललिता देवी एवं लीलावती देवी मौजूद रहे ।