हैरत अंगेज करतब देख दंग रह गए लोग

मुहर्रम के तीजा के अवसर पर पुराना शहर के मीर साहब चौक द्वारा फन ए सिपहगिरी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार की रात कराया गया ,जिसमें विभिन्न स्थानों से आये हुये प्रतिभागियों ने अपने- अपने करतब का प्रदर्शन किया ।जिसे देखने के लिए काफी लोग मौजूद थे।लाला अमौना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसे एक शील्ड ढाई हजार रुपये प्रदान किया। दूसरे स्थान पर मुस्लिमाबाद की टीम रही, जिसे शील्ड के साथ साथ 15 सौ रुपये नगद पुरस्कार दिए गये। तीसरे स्थान पर करसावां की टीम रही, जिसे शील्ड के साथ-साथ 11 सौ रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किये गये। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन किया ।कार्यक्रम का संचालन मास्टर शाहिद हुसैन ने किया। निर्णायक मंडली में अख्तर कादरी, डॉ. सनाउल्लाह अंसारी एवं नाजिर हुसैन उर्फ पप्पू शामिल थे ।आयोजन कर्ताओं में हवाई खान, शमशाद खान,हवाई खान,तौकीर खान,मिनहाज अंसारी,आरीफ उर्फ बबलू,नाजीश खान,ताहिर कादरी ,अशरफ खान आदि शामिल है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.