मनाया गया बाबा गणिनाथ का 22 वां पूजनोत्सव।

आप संगठित रहें ,तभी समाज का उत्थान होगा ।अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित बनायें। समाज का शैक्षणिक विकास होना चाहिए।दहेज रूपी दानव को समाज से जड़ से समाप्त करने की दिशा में पहल करें। एक जुट रहेंगे, तभी सामाजिक एवं राजनीतिक उत्थान होगा। उक्त बातें
अखिल भारतवर्षीय मध्यदेशीय हलवाई महासभा में बिहार विधान परिषद के सदस्य राधा चरण सेठ ने कही।
हलवाई समाज द्वारा सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर प्रांगण में बाबा गणिनाथ का 22 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह में पूजा अर्चना की गई और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से की गई। बिहार विधान परिषद के ने झंडोत्तोलन कर इस पूजनोत्सव की शुरुआत कराई ।पूजा अर्चना के बाद हजारों की संख्या में पहुंचे हलवाई समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूजा अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधान पार्षद ने दीप प्रज्वलित कर किया। ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में शिक्षा पर बल देते हुये कहा कि समाज के बच्चों को शिक्षित बनायें। बाबा गणिनाथ के आदर्शों को अपनायें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष यमुना प्रसाद स्वर्णकार ने बाबा गणिनाथ के विचारों पर प्रकाश डाला।संस्था के जिला महामंत्री मनोज कुमार ने कहा कि बाबा गणिनाथ ने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का प्रयास किया। मंच संचालन एवं उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद ने किया। संस्था के सचिव पप्पू गुप्ता एवं उपाध्यक्ष मंजीत अमन ने अतिथियों का स्वागत किया। समाज के प्रदेश अध्यक्ष मदन प्रसाद गुप्ता ने सामाजिक एकता पर बल दिया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कला प्रभा संगम एवं मां टाइपिंग सेंटर के बच्चों ने ने दिया। लोक गायक राजा मंडल एवम मुस्कान ने अपने गायन से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कला प्रभा संगम के सचिव गोविंदा राज ने अपने डांस से सभी को प्रभावित कर दिया।
इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद केदारनाथ सिंह ,राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, हसपुरा के पूर्व मुखिया विजय अकेला, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामानंद सिंह चंद्रवंशी ,जदयू नेता विजय पासवान, राकेश कुमार, ज्योति रंजन, धर्मदेव प्रसाद, धनंजय प्रसाद, गोपाल प्रसाद ,संजय प्रसाद मुन्ना, आशीष समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।हलवाई समाज के हजारों की संख्या में पहुंचे महिला- पुरुषों ने बाबा गणिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुये प्रसाद ग्रहण किया। सोन तटीय क्षेत्र में लगा मेला का दृश्य मनमोहक था। काफी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं ,बच्चो ने मेला का आनन्द उठाया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.