अवैध क्लिनिक को किया गया सील।

अवैध क्लीनिकों पर गाज गिरना शुरू हो गया है ।आए दिन कहीं न कहीं से फर्जी डिग्री के बदौलत क्लिनिक चलाने की बात सामने आ रही है। मंगलवार की शाम वार्ड संख्या 12 शुक बाजार के पीछे अवैध रूप से संचालित हो रहे पोली क्लीनिक में एसडीओ अनीस अख्तर एवं एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा छापेमारी की गई।
बताया जाता है कि प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि इस क्लिनिक संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है, जिसके बाद यह औचक छापेमारी की गई।
इस छापेमारी टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ,थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश कुमार सिंह,अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह, दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ एवं शौकत खान भी शामिल थे पदाधिकारियों की टीम मंगलवार की शाम अचानक पोली क्लीनिक में पहुंच गई।।प्रशासन की टीम छापेमारी करने पहुंची तो वहां कई मरीज पाए गये।चिकित्सक गायब थे। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मरीजों से पूछताछ किया तो जानकारी मिली कि बिना किसी मापदंड के इस क्लीनिक में मरीजों के विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जाता था। एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि इस क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन नहीं है और बिना किसी डिग्री के ही चिकित्सक द्वारा क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। क्लीनिक को सील किया जा रहा है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.