
शहर के वार्ड संख्या 12 स्थित दाउदनगर बारुण रोड पर एक घर का दीवार देखते देखते भरभरा कर गिर पड़ा जिसके चपेट में आकर 35 वर्षीया महिला मुनी देवी की मौत हो गई ।बताया जाता है कि मृतका खाना बना रही थी तभी दीवार उस पर आ गिरा। मृतका अपने दो छोटी-छोटी पुत्रियों के साथ अपने मायके में अपनी मां के साथ रहती थी। घटना की सूचना पाकर वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद मीनू सिंह तथा उनके प्रतिनिधि पूर्व उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह मृतका के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना प्रदान किया । श्री सिंह ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम से बात कर पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ देने का अनुरोध किया। बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय के कर्मी नूर जमां को भेजकर पारिवारिक लाभ का चेक मृतका की मां रुक्मणी कुंवर को प्रदान किया ।
