
गुरुवार को दाउदनगर गया रोड स्थित बुधन बिगहा के पास सवारी से भरी ऑटो के असंतुलित होकर पलट गई।जिससे ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन व्यक्ति जख्मी हो गए । ऑटो हसपुरा की ओर से दाउदनगर आ रही थी।
तीन जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया ,जबकि अन्य घायलों ने निजी चिकित्सालयों में अपना इलाज कराया ।मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह पचरुखिया की ओर से ऑटो दाउदनगर आ रही थी,जो असंतुलित होकर बुधन बिगहा के पास पलट गई ।इस दुर्घटना में जख्मी हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी निवासी 65 वर्षीय प्रमोद सिंह, दाउदनगर थाना क्षेत्र के बुकनापुर निवासी 50 वर्षीय सुरेश सिंह को स्थानीय पी एच सी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया है, जबकि शमशेर नगर निवासी जनेश्वर राम का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।बताया जाता है कि ओवरटेक करने के चक्कर मे चालक ऑटो से नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गई।

