दाउदनगर से शाहफैसल की रिपोर्ट:
मगध ग्रामीण बैंक के दाउदनगर शाखा में पैसे के लिए लाइन में लगी महिला गश्त खाकर गिर गई, गिरने से सर में चोट लगी है। यह घटना भखरुआं मोड़ के पास के मगध ग्रामीण बैंक की है। घटना के तुरंत पश्चात् लोग उन्हें बैंक के नज़दीक औरंगाबाद रोड में स्थित अरविन्द हॉस्पिटल ले गए जहाँ पर डॉ एस प्रसाद एवम डॉ अरविन्द कुमार ने उनका इलाज किया। जानकारी के मुताबिक महिला का नाम नसीम खातून है जो आंबेडकर नगर, तरारी के निवासी असलम अंसारी की पत्नी हैं। तक़रीबन 40 वर्षीय महिला 2000 रूपये के लिए लाइन में लगी थी, बैंक में पैसा उपलब्ध नहीं रहने का कारण काफी देर लाइन में खड़ा रहने के बाद यह हादसा हुआ। महिला को अगले 24 घंटों के लिए आई सी यू में रखा गया है।
वहीँ दूसरी तरफ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आज भीड़ कम देखने को मिला ।जिसका मुख्य कारण यहाँ पर ग्राहकों को पैसा जमा करने के लिए मशीन की सुविधा शुरू करा दी गई है।
